चमोली। रात्रि के समय वाहन खराब होने के कारण रास्ते में फंसे यात्रियों को लिए संकटमोचक बनी चमोली पुलिस , वाहन की व्यवस्था कर यात्रियों को सुरक्षित पहुँचाया गंतव्य तक, रात्रि को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को सूचना मिली कि पातालगंगा के पास श्री बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक टेंपो ट्रेवलर बीच सड़क में खराब हो गया है। सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने देखा कि उक्त टेंपो ट्रेवलर में महिलाएं और बच्चे सहित कई बुजरग बुजुर्ग श्रद्धालु सवार हैं, जो वाहन खराब होने के कारण सड़क के बीचों-बीच फंसे होने से काफी परेशान थे। वाहन के चालक ने बताया कि डीजल पाइप फटने की वजह से वाहन अचानक रुक गया है। पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले वाहन को धक्का लगाकर सड़क के किनारे किया गया, ताकि अन्य वाहनों का आवागमन बाधित न हो।
तत्पश्चात यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचने के लिए तत्काल दूसरे वाहन की व्यवस्था की। वैकल्पिक वाहन उपलब्ध होते ही, सभी श्रद्धालुओं को उसमें बिठाकर सुरक्षित रूप से आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।
संकट की इस अप्रत्याशित स्थिति में ज्योतिर्मठ पुलिस द्वारा दिखाई गई त्वरित प्रतिक्रिया, तत्परता और संवेदनशीलता ने सभी यात्रियों को भावुक कर दिया। समय पर मिली इस बहुमूल्य सहायता से अभिभूत यात्रियों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और इस मुश्किल घड़ी में संकटमोचक बनकर सामने आने के लिए गहरा आभार प्रकट किया।