चमोली। चमोली जनपद में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसके तहत बुधवार को जनपद के 160 प्रधान ग्राम पंचायतों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी दौरान जनपद के 874 सदस्य ग्राम पंचायतों ने भी शपथ ली।

जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 615 प्रधान ग्राम पंचायत के पदों के सापेक्ष 609 ग्राम प्रधान पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। जिनमें से जनपद में 167 ग्राम पंचायतें ही संगठित हो पाई हैं। ऐसे में बुधवार को 160 प्रधानों और 874 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि जनपद की अन्य 7 संगठित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को कतिपय कारणों से शपथ नहीं दिलाई जा सकी है। शीघ्र पुनः कार्यक्रम निर्धारित कर शेष ग्राम प्रधानों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दशोली ब्लॉक के 20, ज्योतिर्मठ के 7, पोखरी के 16, नंदानगर के 4, कर्णप्रयाग के 23, गैरसैंण के 29, नारायणबगड़ के 30, थराली के 19, देवाल के 12 प्रधानों ने शपथ ग्रहण की है।

error: Content is protected !!