पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना यह गुलदार। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और क्षेत्र में दहशत का माहौल अब कम हुआ है।

आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म: गजल्ड गांव में जॉय हुकिल ने 48वां गुलदार किया ढेर⤵️

पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर गुलदार को आखिरकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। लगातार मानव बस्तियों में घूमने और लोगों पर हमले की कोशिशों के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी को अधिकृत किया था।

गुरुवार को सावधानीपूर्वक खोजबीन और कई घंटों की घात के बाद जॉय हुकिल ने सटीक निशाना लगाते हुए गुलदार को मार गिराया। यह गुलदार जॉय हुकिल के करियर का 48वां शिकार बना, जिनमें से अधिकांश मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे।गुलदार के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लंबे समय से जारी दहशत अब कम हुई है और लोग वन विभाग व शिकारी की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए। वन विभाग ने ग्रामीणों से आगे भी सतर्क रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!