नैनीताल. उत्तराखण्ड में नैनीताल के कैंचींधाम के समीप गोली लगने से होटल कर्मचारी की हत्या। फोरेंसिक टीम सैम्पल ले रही है और पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
नैनीताल के कैंचींधाम आश्रम के समीप शुक्रवार रात एक निजी होटल में कुछ लोग बैठे थे। उसी क्षेत्र और आसपास के रहने वाले लोगों के बीच एक लाइसेंसी हत्यार को लेकर वार्ता चल रही थी। अचानक हत्यार की खींचातानी में एक्सिडेंटल गोली चल गई। गोली, बेतालघाट निवासी टैक्सी चालक 36 वर्षीय आनंद सिंह के गले में लग गई।
अत्यधिक रक्त रिसाव से आनंद की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी के आधार पर हत्यार को घर से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्यार रमेश किरौला के नाम दर्ज है, जिसके बच्चों को आनंद स्कूल लाता ले जाता था।
एस.पी.क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम नमूने ले रही है और घटना में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और परिजनों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा