नैनीताल। उपवा नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने होली मिलन में मचाया धूम, थिरके कदम, अबीर – गुलाल संग फूल बरसाकर खेली होली पकवानों की खुशुबू, स्वांग में हँसी के ठहाके, नन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा के अभिनय में फूलों की होली । उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वैलफेयर एसोशिएसन (UPWWA) के तत्वाधान में दिनॉक- 03 मार्च 2023 को पुलिस लाईन नैनीताल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मा0 सांसद रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी एवं क्षेत्र की मा0 विधायक श्रीमती सरिताआर्या जी द्वारा भी अपनी गरीमामयी उपस्थिति एवं पुलिस परिवार को अपने वक्तव्य में होली की शुभकानाओं के साथ पुलिस का मनोबल ऊंचा किया गया।

डॉ0 अकलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड एवं श्रीमती हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा (धर्मपन्नी श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल) की उपस्थिति में अबीर गुलाल एवं फूलों संग महिलाओं एवं बच्चों ने खूब होली खेली।

error: Content is protected !!