गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु की गयी अपील।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय ने जनपदवासियों से होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी तथा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई। वाहन चालकों से अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें। सोशल मीडिया से सम्बन्धित भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्टों को अनावश्यक रूप से फारवर्ड एवं शेयर करने से बचें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

अपील की कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाये।

error: Content is protected !!