गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में स्टाफ क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोज किया गया।
होली मिलन समारोह का उद्धघाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि होली वसंत के आगमन का त्यौहार है और इस त्योहार में हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर अपने जीवन को प्रेम, स्नेह, सम्मान, सहयोग, समर्पण, त्याग एवं सेवा के श्रृंगार से सुसज्जित करना चाहिए। स्टाफ क्लब के सचिव डॉ अखिलेश कुकरेती ने कहा कि इस तरह के समारोह हमें परंपराओं एवं जड़ों से जोड़े रखते हैं और व्यावसायिक संबंधों को व्यक्तिगत रिश्तों में बदलते हैं।
इससे पूर्व स्टाफ क्लब के प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न तरह के होली गीत गाये गए। इसमें प्रमुख रूप से गढवाळी, कुमाऊनी, भोजपुरी एवं हरियाणवी प्रमुखरूप से शामिल रहे। अंत में प्राध्यापकों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर सामूहिक नृत्य किया गया।
इस अवसर पर डॉ भावना मेहरा, डॉ पूनम टाकुली, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ संध्या, डॉ अखिल शर्मा, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ जेएस नेगी, डॉ दीपक दयाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ नाभेन्द्र गुसाईं, डॉ राजविलोचन नैथानी, डॉ प्रमोद रावत, डॉ दर्शन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।