चमोली। कुछ दिन पूर्व थाना गोविन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत आरक्षी रजत शर्मा एवं होमगार्ड भवानी को गश्त के दौरान एक मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग युवक निवासी टिहरी गढ़वाल मिला जो श्रीनगर से विभिन्न वाहनों से लिफ्ट लेते हुए गोविन्दघाट क्षेत्र में पहुंचा था।
जिसके पश्चात थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत द्वारा युवक के परिजनों से संपर्क किया गया। किन्तु ज्योतिर्मठ क्षेत्रान्तर्गत लगातार वर्षा के कारण मार्ग दो दिन तक अवरुद्ध रहा, जिसके चलते युवक के परिजन थाना गोविन्दघाट नहीं पहुंच सके।
इस अवधि में थाना गोविन्दघाट पुलिस ने युवक के लिए गर्म कपड़े, भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्था कर उसकी देखभाल की। बाद में, परिजनों द्वारा आर्थिक तंगी एवं जगह-जगह मार्ग बाधित होने के कारण गोविन्दघाट आने में असमर्थता जताई गई।
ऐसे में थाना गोविन्दघाट पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दिनांक 10.08.2025 को उक्त युवक को स्वयं उसके घर पहुंचाया। अपने पुत्र को सकुशल पाकर युवक की माता ने चमोली पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।