पोखरी (चमोली)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य में भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिये राज्य सरकार ने नकल विरोध कानून बनाया है। कानून में जहां सजा और अर्थदंड के कड़े प्रावधान किये गये हैं, वहीं कार्रवाई की गति तेज करने के लिये भी योजना बनाई गई है। सरकार की ओर से बनाये गये नकल विरोधी कानून से भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले पर प्रभावी रोक लग सकेगी।

रविवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कानून का बनाकर सरकार ने युवाओं को लेकर अपनी मंशा साफ की है। बताया कि कानून मंें आवश्यकता के अनुसार बदलाव के लिये भी प्रावधान किये गये है, वहीं आयोगों और परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्थाओं को कार्रवाई के अधिकार देकर न्याय की लंबी प्रक्रिया को कम करने का कार्य किया गया है। इस दौरान उन्होंने कानून में किये गये दंडात्मक प्रावधानों और अधिकारियों को दिये अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये बनाया गया है। जिसका सभी को स्वागत करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, पंकज हटवाल, भगवती प्रसाद, महिला मोर्चा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, शांति राणा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!