चमोली (गौचर)। ऐतिहासिक गौचर मेला मैदान में स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं एवं समस्त नारी शक्ति को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा नन्दा गौरा महोत्सव (मातृशक्ति सम्मेलन) में किया गया सम्मानित। महिला पुलिस कर्मियों की राइफल की थाप से सजी सलामी पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय कस्बा गौचर में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौचर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। तदोपरान्त सेरिमोनियल ड्रेस से सजी चमोली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों की लाजवाब सलामी ने जनपद चमोली आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का अभिवादन किया। सलामी गार्द के टर्नआउट, शस्त्र कवायद व राइफल की थाप से प्रभावित होकर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला जवानों की सराहना व उत्साहवर्धन हेतु 1100/-रू0 नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा करने पर महिला पुलिस कर्मी उत्साहित नजर आए। तत्पश्चात कार्यक्रमानुसार महोदय द्वारा हवाई पट्टी गौचर से ऐतिहासिक मेला मैदान गौचर तक रोड-शो आयोजित किया गया। मेला मैदान में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं द्वारा लगाये गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। मातृशक्ति सम्मेलन के तहत नन्दा गौरा महोत्सव में जनपद के सभी विकासखंडों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान माननीय गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, कमिश्नर गढ़वाल श्री विनय शंकर पांडे, मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री अभिनव शाह सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। मा0मुख्यमंत्री महोदय के सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *