गोपेश्वर (चमोली)। दिनांक 17/08/2024 की शाम को थाना गोपेश्वर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घिंघराण रोड पर कुछ युवक शराब पीकर हुडदंग व मारपीट कर रहें है। यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय निवासी शाम को अपने-अपने काम से घर लौट रहे थे।

ये लड़के न केवल अपनी ही सुरक्षा को खतरे में डाल रहे थे, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी असुविधा का कारण बन रहे थे। उक्त सूचना पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने देखा कि ये लड़के अपनी हरकतों से न केवल खुद को, बल्कि अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे थे। बिना देर किए, पुलिस ने सभी नौ लड़कों को अन्तर्गत धारा 126/135/170 बीएनएसएस गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि शराब का सेवन कर सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करना एक गंभीर अपराध है, जो न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि समाज में अनुशासन का भी उल्लंघन करता है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और इसे एक आवश्यक कदम बताया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

  1. नाम पता अभियुक्त-

1- शाहिल चन्द्र पुत्र राकेश सिंह निवासी पिलंग थाना चमोली उम्र- 21 वर्ष

2- प्रीतम पुत्र राम लाल निवासी पलेठी थाना चमोली उम्र- 27 वर्ष

3- नितिन रावत पुत्र बिरेन्द्र रावत निवासी सैकोट थाना चमोली उम्र-20 वर्ष

4- दिव्यांशु पंवार पुत्र बिरेन्द्र पंवार निवासी सैकोट थाना चमोली उम्र-20 वर्ष

5- गौरव सिंह बिष्ट पुत्र अवतार सिंह निवासी घुडसाल थाना चमोली उम्र-20 वर्ष

6- साहिल सिंह रावत पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी घुडसाल थाना चमोली उम्र-21 वर्ष

7- रोहित पुत्र शिव लाल निवासी दोगड़ी कांडई थाना गोपेश्वर उम्र- 21 वर्ष

8- अंकित कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम सैकोट बगड थाना चमोली उम्र- 20 वर्ष

9- ऋतिक पुत्र राजेन्द्र लाल निवासी ग्राम चलथर थाना चमोली उम्र- 20 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *