भीमताल (नैनीताल)। खुशखबरी उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल समेत आसपास क्षेत्रों में पहुंचने वाले सैलानियों को आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर सेवा से सैर करने को भी मिलेगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भीमताल और नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण की कवायद शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने भीमताल और नौकुचियाताल में हेलीपैड का आगणन तैयार कर भेज दिया है। जिसे मंजूरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा नागरिक उड्डयन विभाग भेजा गया है। इसमें इस बार भीमताल में विकास भवन के निकट आणु मैदान तथा नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण होंगे। पर्यटकों के लिए उड़ान सेवा के लिए हेलीपैड बनाए जाने की खबर से स्थानीय लोगों में भी खुशी है। क्योंकि यहां पर्यटक दूरदराज से आते हैं।

और भीमताल विकास भवन स्थित आणु के लिए लोक निर्माण विभाग ने 85.55 लाख व नौकुचियाताल हेलीपैड के लिए 46.55 लाख का प्रस्ताव भेजा है। बता दें पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा नगर आगमन के दौरान भीमताल में हेलीपैड निर्माण की घोषणा की गयी थी, लेकिन घोषणा धरातल पर नहीं उतर पायी । सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी द्वारा लगातार इसके लिए पत्राचार समेत सीएम पोर्टल पर मांग करते आ रहे हैं। विधायक राम सिंह कैड़ा भी चयनित जमीन का अधिकारियों के साथ दौरा कर चुके हैं। बृजवासी ने बताया जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है, उनके प्रयासों से जल्द हेलीपैड बनना शुरू होगा । प्रस्ताव की मंजूरी के बाद हेलीपैड निर्माण कार्य शुरू होगा। जिससे सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *