गौचर (चमोली)। 14 नवंबर के रंगारंग कार्यक्रम में बसंती बिष्ट और स्वेता माहरा के गानों में थिरके लोग।

राजकीय मेला गौचर मेले में पहली संध्या रही शिक्षण संस्थानों के अलावा उत्तराखंड की प्रथम लोकगायिका पदमश्री बसंती बिष्ट एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता माहरा एवं उनकी टीम के नाम रही । 71वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक राजकीय गौचर मेले में प्रथम संध्या शिक्षण संस्थानों के साथ उत्तराखंड की प्रथम लोकगायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट एवं कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता माहरा एवं उनकी टीम के नाम रही। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के द्वारा प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य एवं लोक गीत कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में प्रा.वि.शैल प्रथम, न्यू सैन्ट पॉल स्कूल गौचर द्वितीय, ब्रिटिश प्री इंग्लिश स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में ब्रिटिश प्री इंग्लिश स्कूल प्रथम, रा आबाइका गौचर द्वितीय स्थान पर, संस्कार द स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सीनियर वर्ग में राइका गौचर ने प्रथम स्थान, राआबाइका गौचर ने द्वितीय स्थान एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में फैंसी ड्रेस शौ में आराध्य संस्कार द स्कूल ने प्रथम, अराध्य सिंह संस्कार द स्कूल गौचर ने द्वितीय एवं कु. खुशी रा आप्रावि गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सांस्कृतिक प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में एस.एस.राणा से.नि. डायट, डॉ दर्शन नेगी पीजी कालेज गोपेश्वर, डॉ राधा रावत पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कुशल सिंह भण्डारी प्रधानाचार्य राइका गौचर रहे। वहीं कार्यक्रम के सफल संचालन में गम्भीर असवाल, भगवती सिंह रावत, हरीश कुमार, डॉ सुमन ध्यानी शर्मा, श्रद्धा रावत, पुष्पा बिष्ट, पुष्पा कनवासी, डॉ जी.आर.राज, भागचंद केशवानी का विशेष योगदान रहा। सांय 07 बजे से रात्रि 12 बजे तक उत्तराखंड की प्रथम लोक गायिका बसंन्ती बिष्ट के जागरों तथा कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक कलाकार गायिका स्वेता माहरा एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का लुत्फ देर रात तक दर्शकों ने खूब उठाया। इस अवसर पर मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय, तहसीलदार / मेला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र देव, अधिकारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग, पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, डीपीसी मेम्बर एवं सभासद अनिल नेगी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील पंवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अवनीश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, डीएस नेगी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *