गोपेश्वर। थराली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह का दुखद निधन हो गया है। वे पिछले तीन महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज पहले दिल्ली और फिर देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था। बीमारी से लंबी जद्दोजहद के बाद उन्होंने देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। समाजसेवा और जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रही मुन्नी देवी शाह ने अपने राजनीतिक जीवन में जनता से गहरा जुड़ाव बनाए रखा।

उनका अंतिम संस्कार आज कर्णप्रयाग के संगम तट पर किया जाएगा, जहाँ क्षेत्रवासियों और समर्थकों की भारी उपस्थिति की संभावना है। स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं

error: Content is protected !!