मेहलचौरी(गैरसैंण). मेहलचौरी के मच्छबगड़ मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष गैरसैंण द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मेहलचौरी फुटबॉल क्लब व जीआईसी मेहलचौरी की बालिकाओं की टीम के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया।
पंडित नरेंद्र बरमोला द्वारा टूर्नामेंट के निर्विध्न संपन्नता के लिए मंत्रोच्चार के बीच प्रमुख गैरसैंण दुर्गा रावत द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर टुर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गैरसैंण मोहन भंडारी ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा स्थानीय जनता के सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो प्रेरणादाई है,वहीं फुटबॉल खेलने वाले बच्चों के द्वारा ही लंबे समय से उबड़-खाबड मैदान को खेलने लायक बनाया जा रहा है,जो खिलाड़ियों का खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।लेकिन फुटबॉल उत्तराखंड का राज्य खेल होने के बावजूद कोई विशिष्ट पहचान बनाने में नाकाम ही रहा है,जिसके लिए सरकार को पर्वतीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन योजना चलानी चाहिए।
इस अवसर पर खेले गये अलग-अलग मैचों में मेहलचौरी फुटबॉल क्लब व गोपेश्वर फुटबॉल क्लब के बीच रोमांचक मुकाबले में मेहलचौरी ने 2-1 से जीत दर्ज की,जिसमें मेहलचौरी के अंशु मढवाल व राकेश रावत ने 1-1 गोल किए।जबकि गोपेश्वर के ईशु ही अपनी टीम के लिए एक गोल कर पाए। दूसरा मुकाबला महेंद्र लारा मेहलचौरी व सप्तधारा गैरसैंण के बीच खेला गया जिसमें गैरसैंण 3-1 से विजयी रहा,जिसमें गैरसैंण के सूरज ने दो ओर सचिन ने 2 गोल दागे। जबकि मेहलचौरी के भरत ही अपनी टीम के लिए एक गोल कर पाए। तीसरा मुकाबला मेहलचौरी बी व मेखौली के बीच खेला गया,जिसमें मेहलचौरी 5-1 से विजयी रहा। मेहलचौरी के पुष्कर रावत ने तीन गोल करके गोलों की पहली हैट्रिक जमाई,जबकि अंशु व सुमित ने 1-1 गोल किया। मेखौली के अंकित ही अपनी टीम के लिए गोल करने में कामयाब रहे।चौथे मुकाबले में इंटर कालेज गैरसैंण ने इंटर कालेज मेहलचौरी को 4-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में बढत बनाने में कामयाब रही,जिसमें गैरसैंण के मयंक ने 2 व दिव्यांशु एवं आशीष 1-1 गोल करने में कामयाब हुए।
मुकेश कंडारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख गैरसैंण दुर्गा रावत,नपा अध्यक्ष मोहन भंडारी,व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,पूर्व प्रमुख सुमिति देवी,मेला समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह शाह,गंगा सिंह बिष्ट,मंगल सिंह रावत,बलवीर कुंवर,एडूटेक के प्रबंधक हीरा सिंह नेगी,रघुवीर भंडारी,अवतार मढवाल,चंदन परसारा,प्रधान मेहलचौरी रेनू नेगी,गोगना के अमरदीप नेगी ,स्यूणी तल्ली के सुरेंद्र नेगी,क्षेत्र पंचायत मेहलचौरी रेवती देवी,सिलंगा के वीरेंद्र नेगी,स्यूणी मल्ली के मनवर बिष्ट, प्रदीप कुंवर,मनोज कुंवर,दीपक मढवाल,अंकित चौहान,हिमांशु पंवार,मनोज सिंह,फुटबॉल क्लब के सचिव राकेश रावत आदि उपस्थित रहे।