हरिद्वार। शादी समारोह में हुडदंग कर आपस में लड़ना दो पक्षों को भारी पड़ा। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस के समझाने पर भी न मानने पर दूल्हे सहित 03 युवकों को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

बता दें कि गुरुवार की रात को खड़खड़ी क्षेत्र में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।
आरोपियों के नाम प्रिंस यादव पुत्र संजय यादव, विपिन यादव पुत्र संजय यादव व हर्ष गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी हरिद्वार बताए गए हैं।

error: Content is protected !!