टिहरी। उत्तराखंड की नेहा भंडारी भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट अधिकारी, उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही हैं। गांव घरों के मुश्किल हालातों से निकल कर भी ये लड़कियां अपनी मेहनत और हुनर के दम पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। एक ऐसी ही कहानी है टिहरी की नेहा भंडारी की। बताते चलें कि नेहा भंडारी का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। नेहा ने ये सफलता मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करके प्राप्त करी है। नेहा मूल रूप से टिहरी जनपद में कुंजणी पट्टी के पिपलेथ (गणधार) की रहने वाली है। उनके पिता बलवीर भंडारी पेशे से एक किसान हैं और मां विमला देवी एक कुशल गृहिणी हैं। आपको बता दें कि नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही की है। इस के बाद उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा नरेंद्रनगर स्थित श्री गुरुराम राय स्कूल से प्राप्त की। नेहा ने वर्ष 2023 में राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हांसिल की है। डिग्री हासिल करने के पश्चात नेहा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। अपनी मेहनत और हौसलें के दम पर नेहा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा में 110वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी जगह बनाई है। नेहा के दादा स्व. बचन सिंह भंडारी गढ़वाल राइफल से हवलदार रिटायर्ड हैं और उनके ताऊ विजयपाल भंडारी भी इसी रेजीमेंट से सूबेदार रिटायर्ड हैं। नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परिवार को देती हैं। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। उनके घर में भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *