चमोली। एनकॉर्ड समीक्षा बैठक में एसपी चमोली ने साझा की नशे के विरुद्ध पुलिस की रणनीति जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार की अध्यक्षता में नार्को समन्वय केंद्र (Narco Coordination Centre – NCORD) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नशे के विरुद्ध बहुआयामी रणनीति अपनाने, विभागीय समन्वय को और अधिक मजबूत करने तथा जमीनी स्तर पर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी चमोली द्वारा निर्देशित किया गया कि—

जनपद में भांग की अवैध खेती को नष्ट करने हेतु कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी समन्वय से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें। NIDAN एवं MANAS पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए। MANAS हेल्पलाइन नंबर 1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराई जाए। नशे से जुड़े मामलों में प्रिवेंशन, डिटेक्शन और रिहैबिलिटेशन तीनों स्तरों पर ठोस प्रयास किए जाएं।

बैठक में संयोजक सदस्य के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों को अवगत कराया कि— मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अपेक्षा के अनुरूप सम्पूर्ण राज्य को वर्ष 2025 तक हर हाल में ड्रग्स फ्री बनाने के लक्ष्य को लेकर जनपद चमोली में पुलिस विभाग द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित किया गया है।

एसपी चमोली द्वारा अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि— पुलिस विभाग द्वारा विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों एवं आम जनमानस के बीच निरंतर जनजागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं, छात्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष रूप से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं लगातार दबिश की जा रही है।

एपी चमोली द्वारा बताया गया कि— वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 17 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। इन मामलों में 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित छापेमारी एवं धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है।

चमोली पुलिस जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली अभिषेक गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश चंद्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!