बद्रीनाथ। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच कर्णप्रयाग की ओर से आज सीमांत गांव माणा में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। शिविर में मंच के सदस्यों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर यूपीसीएल के अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। माणा गांव में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों ने शीतकाल में गांव के खाली रहने के बावजूद यूपीसीएल की ओर से विद्युत बिल दिए जाने की शिकायत दर्ज की। जिस पर मंच के सदस्य संतोष डिमरी व अर्जुन सिंह बिष्ट ने यूपीसीएल के अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के अनुरूप सीमांत क्षेत्र में शामिल माणा गांव के उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी वाले विद्युत बिल देने तथा शीतकाल की अवधि के दौरान माणा के कनेक्शनों पर सरचार्ज न लेने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की ओर से अनियमित विद्युत आपूर्ति और बिलों में हो रही त्रुटियों की शिकायत दर्ज की। जिस पर मंच के सदस्यों ने यूपीसीएल के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

शिविर में ग्राम प्रधान पीतांबर मोलफा, यूपीसीएल के उपखंड अधिकारी अविनाश भट्ट सहित अन्य अधिकारी और उपभोक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!