थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली के आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को कली छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों की आठ छात्र-छात्राओं को कली छात्रवृत्ति से नवाजा गया। इन छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपया छात्रवृति के रूप में दिया जाएगा।
कली छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति ट्रस्ट के न्यासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम ने छात्रवृत्ति की धनराशी का चेक वितरित किया गया। समारोह में राइका ग्वालदम की भावना, प्राची गढ़िया, राइका थराली की संतोषी, लक्ष्मी भंडारी, उदय जोशी, राइका तलवाडी के लक्ष्मण सिंह गुसाईं, प्रशांत देवराडी तथा राइका लोल्टी के करण सिंह को छात्रवृत्ति के चेक दिए गये। इस अवसर पर ट्रस्ट के न्यासी ने कहा कि की विकास खंड स्तर पर प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति अपने पिता के नाम पर दी जा रही है। जिसमें प्रतिमाह एक हजार की धनराशि छात्र-छात्राओं को दी जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य मध्यम वर्ग के उन परिवार के छात्र-छात्राओं को जो बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं छात्रवृत्ति प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत करना भी है। ताकि वो आर्थिकी के कारण वे शिक्षा से वंचित न रह सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति से निश्चित रूप से छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी और अन्य छात्र-छात्राऐं भी प्रेरणा लेंगे।