बद्रीनाथ। पवित्र चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय दें रहे हैं। श्री बद्रीनाथ जी की यात्रा के दौरान माणा गांव से लौटते समय एक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से युवती की जान बच गयी।  20 मई 2025 को सतारा, महाराष्ट्र निवासी श्रीमती ऐश्वर्या काकडे अपने परिजनों के साथ श्री बद्रीनाथ जी की यात्रा पर थीं। यात्रा के दौरान वे प्रसिद्ध माणा गांव घूमने पहुँची। माणा गांव से वापस लौटते समय, उन्हें अचानक सीने में काफी तेज दर्द महसूस हुआ, जिस कारण वे कुछ ही देर में अचेत होकर गिर पड़ीं।

घटनास्थल के पास ही ड्यूटी पर तैनात अ0उ0नि0 सूरज पाल सिंह और हे0का0 लक्ष्मण सिंह ने मानवीयता दिखाते हुए, तुरंत युवती के पास पहुँचे और बिना समय गंवाए, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें तत्काल उपचार हेतु अपनी मोटर साइकिल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बद्रीनाथ पहुंचाया।

स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि उच्च रक्तचाप बढ़ने और ऑक्सीजन की कमी के कारण युवती बेहोश हो गयी थी। प्राथमिक उपचार समय पर मिलने के बाद युवती अब स्वस्थ है।  श्रीमती काकडे के परिजनों ने इस मुश्किल समय में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई त्वरित और मानवीय सहायता के लिए अ0उ0नि0 सूरज पाल सिंह और हे0का0 लक्ष्मण सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!