चमोली (गोपेश्वर)। आज उत्तर प्रदेश के शामली से तुंगनाथ की यात्रा पर आए दो पर्यटक एक अप्रत्याशित हादसे का शिकार हो गए। जब वे कोठियालसैंण-नन्दप्रयाग डायवर्जन पर डिडोली के पास अपनी बाइक पर लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक फिसलने के कारण सिद्धार्थ पुत्र सतीश चोटिल हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने तत्परता दिखाई। उप निरीक्षक योगेश सक्सेना, हेड कांस्टेबल आशुतोष नौडियाल और उनके साथियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर चोटिल युवक को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इसके बाद, उन्होंने बिना देर किए अपने वाहन से सिद्धार्थ को अरिहंत अस्पताल, चमोली पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने के बाद, सिद्धार्थ का उपचार शुरू हुआ और उनकी स्थिति में सुधार आ रहा है। इस घटना के बाद, चोटिल युवकों ने पुलिस कर्मियों द्वारा की गई सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि किस प्रकार पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग रहती है। सिद्धार्थ और उनके साथी की जान बचाने में पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने यह सिद्ध कर दिया कि संकट के समय में सही मदद कितनी मायने रखती है।