चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की दो स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी दिया कंडारी एवं कनिष्का दानू ने 18 से 24 सितम्बर के मध्य तमिलनाडु के तंजावार विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर में स्वयंसेवियों ने उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित भाषण, पोस्टर, रंगोली, गायन, लोकनृत्य, खानपान, भेष भूषा से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने तमिलनाडु राज्य के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ की संस्कृति का भी अध्ययन किया। शिविरार्थी दल का नेतृत्व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती रावत ने किया।

प्रतिभागी स्वयं सेवियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल, जिला समन्वयक जगदीश टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेमलता एवं डॉ विधि ध्यानी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई।

error: Content is protected !!