हरिद्वार.  ज्वालापुर की दिव्यांशी वर्मा पुत्री अवनीश प्रेमी ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम दिल्ली में रोशन किया है। युवा, होशियार और मेहनती divyanshi ने delhi university के साउथ कैंपस में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पर जीत हासिल की है। जिसके बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर है।

सीएम धामी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दी दिव्यांशी को बधाई ब ता दें दिव्यांशी jwalapur के पीठ बाजार की रहने वाली है। उनकी इस उपलब्धि से हरिद्वार जिले में खुशी की लहर है। उनकी जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी और राज्यमंत्री दीप्ती रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी की पोती है दिव्यांशी

बता दें दिव्यांशी का परिवार भी लंबे समय से पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़ा रहा है। उनके बाबा स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही लोकतंत्र सेनानी भी रहे हैं। जबकि उनके पिता अवनीश प्रेमी उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार हैं। दिव्यांशी की जीत ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

error: Content is protected !!