ज्योतिर्मठ (चमोली). ज्योतिर्मठ में बढ़ते भालुओं के खतरे को देखते हुए अब नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन भी सजग हो गया है,DFO नन्दादेवी से लेकर निदेशक/वन संरक्षक नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर पंकज कुमार तक अब ब्लॉक मुख्यालय में भालुओं की गतिविधियों और QRT टीमों को मार्गदर्शन देते हुए नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के तहत ज्योर्तिमठ रेंज में बढ़ते मानव भालू वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम को लेकर समन्वय स्थापित करते हुए पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं,और भालू की दहशत से परेशान नगर छेत्र की आम जनता से अपील की है कि संयम से काम लें, पार्क प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि भालुओं को आबादी वाले इलाकों से दूर भगाया जाए,QRT टीमों की गश्त तेज कर दी गई है साथ ही स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधियो और सभासदों से संवाद कायम कर भालू की लोकेशन सहित अन्य सूचनाओं का आदान प्रदान की जा रही है।
