भाजयुमों प्रदेश प्रवक्ता ने माध्यम शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में तैनात गणित विषय की प्रवक्ता को लंगासू इंटर कालेज में अटैच किये जाने के विरोध में अभिभावको का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, वहीं दूसरी ओर इसी मामले को लेकर भाजयुमों के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने बुधवार को एक ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सौंप कर प्रवक्ता को मूल विद्यालय में भेजे जाने की मांग की है।
बता दें कि नागनाथ इंटर कालेज में तैनात गणित विषय की प्रवक्ता प्रियंका उनियाल को राइका लंगासू में अटैच कर दिया गया है। जिससे नागनाथ इंटर कालेज में अध्ययनरत गणित विषय के छात्रों के भविष्य पर इसका विपरित प्रभावत पड़ रहा है। अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों ने मंगलवार से खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जो बुधवार को भी जारी रहा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र सती का कहना है कि जब तक प्रवक्ता की तैनाती मूल विद्यालय में नहीं की जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, रमेश चैधरी, विक्रम सिंह नेगी, अमर सिंह, गीता देवी, राधा रानी रावत, चंदा नेगी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता मंयक पंत ने देहरादून में माध्यम शिक्षा निदेशक सीमा जोनसारी से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने नागनाथ विद्यालय में तैनात गणित विषय की प्रवक्ता के अटैचमेंट को निरस्त करने की मांग की है। मयंक पंत ने बताया कि निदेशक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही अटैचमेंट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा।