देहरादून।  इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें चमोली जिले में एक विद्यालय के समारोह कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक द्वारा तल्ख लहजे में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत के सामने बात रखने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था, जिस मामले में अधिकारियों द्वारा सरकारी सेवा आचरण नियमावली का हवाला देते हुए शिक्षक को नोटिस जारी किया था।इस मामले में अब शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉक्टर मुकुल सती ने बताया कि जिस मामले को लेकर शिक्षक द्वारा तीखे लहजे में बात रखी गई थी वो मामला न्यायालय के अधीन है ऐसे में शिक्षक द्वारा पूरी जानकारी होते हुए भी इस मामले को जबरन तूल दिया गया।

error: Content is protected !!