चमोली (गोपेश्वर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित भारत अभियान के अंतर्गत ”एक राष्ट्र एक चुनाव विषय” पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा संवाद में जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के चयनित प्रतिभागियों ने कहा कि एक राष्ट एक चुनाव की अवधारणा देश के हित में है। भाषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दीक्षा डिमरी, निधि, कल्पना, कृष्णा कुनियाल, सलोनी, तेजस, जतिन राणा, अस्मिता रावत, हिमांशी रावत एवं सौम्या भट्ट का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा हो पाएगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि विकसित भारत अभियान में युवाओं को संपूर्ण सहभागिता निभानी होगी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक एनएसएस जगदीश टम्टा, सह समन्वयक राहुल डबराल युवा अधिकारी और महाविद्यालय एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल डॉ रचना टम्टा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जूरी के तौर पर उमाशंकर बिष्ट, हरि प्रसाद ममगाई, शेखर रावत और राजनीति विज्ञान से डॉ जेएमएस नेगी ने भूमिका निभाई। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग प्रभारी डीएस नेगी और हिंदी के डॉ दिगपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ घनश्याम सिंह, डॉ बीपी देवली, डॉ प्रेमलता, डॉ हर्षी खंडूड़ी, डॉ प्रियंका, डॉ वंदना लोहनी, डॉ एलएम तिवारी, डॉ श्याम लाल बटियाटा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!