गोपेश्वर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें गोरेश्वर पुलिस मैदान में मेले की तैयारियां हो गई शुरू, चर्खी, मौत का कुंआ और अन्य सामग्री पहुंची, लोगों में खुशी की लहर आपको बता दें व्यापारियों के भारी विरोध के बावजूद गोपेश्वर पुलिस मैदान में मेला आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया था, लेकिन मेला आयोजकों की ओर से न्यायालय की शरण ली गई, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर मेला आयोजन होगा। एक दिसंबर से मेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। इधर, व्यापार संघ ने मेले का विरोध करने का एलान किया है। वहीं, मेला आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। जी हां प्रतिवर्ष पुलिस मैदान में मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष व्यापारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मेले की तैयारियां पुलिस मैदान में जोरशोर से शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग भी मेला आयोजन के पक्ष में उतर गए थे।
<