ज्योर्तिमठ (चमोली)। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस की ओर से आज आईटीबीपी कैंप ज्योतिर्मठ में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जवानों को साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी और सोशल मीडिया से जुड़े खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा प्रस्तुति को मजबूत करना तथा जवानों को आधुनिक साइबर खतरों से बचने के तरीकों का ज्ञान देना था।

जागरूकता शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसआई) देवेन्द्र पंत ने किया। उन्होंने जवानों को साइबर अपराधियों के तरीकों, विभिन्न प्रकार के साइबर घोटालों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया। एसआई पंत ने कहा, “साइबर अपराधी लगातार नए तरीके खोज रहे हैं लोगों को ठगने के लिए। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे जवान साइबर खतरों के बारे में जागरूक हों और इनसे खुद को बचाने के उपायों को जानें।”
उन्हें लोगों से व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करने, मजबूत पासवर्ड बनाने और अपनी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी गई। जागरूकता शिविर में जवानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उन्होंने साइबर सुरक्षा से संबंधित कई प्रश्न पूछे। एसआई पंत ने उनके प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया और उन्हें साइबर खतरों से निपटने के लिए सुझाव दिए।

error: Content is protected !!