उत्तराखंड (देहरादून)। उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान सम्पन्न हो गया है। मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी जीत को लेकर गुणा भाग में जुटे हैं। वहीं मतदान सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग की निगरानी में सभी ईवीएम को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है। देहरादून में भी रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के घेरे में EVM मशीन रखी गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाए। साथ ही साथ उन्होंने मुख्य निर्वाचन से कहा कि उन्हें केंद्र से आई सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फ़ोर्स पर भरोसा नहीं है। आगे उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ाने का भी आग्रह किया।