चमोली। एसपी चमोली के निर्देशन में ग्राम चौकीदारों/प्रहरियों के साथ समीक्षा एवं फीडबैक बैठकें। “पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण स्तर पर कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा पुलिस–जनता के बीच समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियुक्त ग्राम चौकीदारों/प्रहरियों (पूर्व एवं नव-चयनित) के साथ दो दिवसीय व्यापक बैठकें आयोजित की गईं।
यह पहल “पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु जनता के बीच से प्रतिनिधि तैयार करने की दिशा में की गई है। ग्रामों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त ग्राम चौकीदार/प्रहरी पुलिस क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक द्वारा तथा राजस्व क्षेत्रों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। दो दिवसीय बैठकों के माध्यम से ग्राम प्रहरियों से प्राप्त फीडबैक को आगामी रणनीति में सम्मिलित कर ग्रामीण स्तर पर कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
इन बैठकों के माध्यम से ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया तथा ग्राम चौकीदारों की भूमिका को और अधिक सक्रिय, उत्तरदायी एवं प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया गया। थाना प्रभारियों द्वारा चौकीदारों से उनके ग्राम क्षेत्रों से संबंधित अपराध, विवाद, संदिग्ध गतिविधियों एवं सामाजिक समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं फीडबैक प्राप्त किया गया।
बैठकों के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा एवं कार्रवाई की गई —
👉 प्रत्येक ग्राम में विद्यमान स्थानीय समस्याओं, विवादों एवं संवेदनशील मुद्दों की जानकारी प्राप्त की गई
👉 जिन ग्रामों में ग्राम चौकीदार नियुक्त नहीं हैं, उनकी सूची तैयार कर संभावित तैनाती पर विचार किया गया
👉 सभी ग्राम चौकीदारों/प्रहरियों की पृष्ठभूमि का सत्यापन किया गया
👉 संबंधित क्षेत्रों की अपराध स्थिति, संदिग्ध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों से जुड़ी सूचनाएं एकत्रित की गईं
👉 ग्राम चौकीदारों को पुलिस के साथ सतत समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए
बैठक के दौरान थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम चौकीदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने ग्राम क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति, नशा, घरेलू विवाद, अपराध अथवा अन्य सामाजिक समस्या की सूचना समय से पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
