गैरसैंण (चमोली)।  इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण को वर्ष 2024 के लिए “कायाकल्प-अवार्ड” से सम्मानित किया गया,जिस पर क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ के समर्पण भाव से कार्य करने का पुरस्कार बताते हुए खुशी जताई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण को विभिन्न चरणों में किए गए निरीक्षण के आधार पर “कायाकल्प-अवार्ड” के साथ ही 10लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई है।जिसका उपयोग अस्पताल की विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकेगा।गैरसैंण के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित क्वालिटी एश्योरेंस के तहत संचालित योजना के विभिन्न मानकों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में प्रथम चरण में असेसमेंट,द्वितीय चरण में पीयर असेसमेंट व तृतीय चरण में एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया।जिसके तहत साफ-सफाई,बायोमेडिकल मेनेजमेंट,वेस्ट मैनेजमेंट,इनफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस,हाइजीन प्रमोशन इत्यादि मानको का निरीक्षण किया गया।जिसमें बेहतरीन गुणवत्ता पाई गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण की इस उपलब्धि पर रामचंद्र गौड़, पुष्कर सिंह रावत,हीरा फनियाल,कस्तूरा देवी,दिनेश गौड़,कुसुमलता गैडी,पृथ्वी बिष्ट,व्यापार संघ के सुरेंद्र बिष्ट,मुकेश ढौंडियाल,सुरेश लाल शाह,रंजीत शाह,पूरन नेगी,कुंवर सिंह रावत,बार संघ के कुंवर सिंह बिष्ट आदि ने खुशी जतायी।

error: Content is protected !!