धराली (उत्तरकाशी)। उत्तरकाशी में आई आपदा में प्रभावित लोगों के परिजनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट कर कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता प्रत्येक लापता व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना है। मुख्यमंत्री जी का यह चेहरा हमेशा याद रहेगा आखिर जब भी कोई दुख की घटना घट जाती हैं तो मुख्यमंत्री जी खुद वहां पहुंचकर पीड़ितों परिवार से मिलने सबसे पहले चले जाते। इसलिए मुख्यमंत्री का दुख सुख में साथ देने से जनता इनका बहुत अधिक सम्मान करते हैं। जब मुख्यमंत्री पीड़ित तथा उनके परिवार से मिले और घटना में बचे लोगों से मिले तो खुद इस दुःख की घड़ी में आंसू नहीं थाम पाए।