गोपेश्वर (चमोली)। विधिक सेवा प्राधिकरण के बहुउद्देशीय शिविर में चमोली पुलिस द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाकर किया आम जनता को जागरूक।
👉 आज दिनांक 27/11/2023 को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का द्वारा वृहद बहु
उद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
👉 आमजन मानस को जागरुक करने तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को आमजन मानस तक पहुँचाने के परिपेक्ष्य आयोजित शिविर में चमोली पुलिस की साइबर सेल, यातायात पुलिस व थाना गोपेश्वर के कर्मियों द्वारा उक्त आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जागरुकता स्टॉल लगाए गए।
👉 पुलिस द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनता को बढ़ रहे साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड, यातायात नियमों व महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
👉 शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात व साइबर सुरक्षा संबंधी पम्पलेट किए वितरित करने के साथ ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी।
👉 इस दौरान जिला जज श्री धर्म सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन चौहान, जेएम गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, एसीएमओ उमा रावत, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन श्री भरत सिंह रावत मौजूद रहे।