चमोली (गोपेश्वर)। पुलिस लाईन गोपेश्वर में चमोली पुलिस ने अपने यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक को जनपद हरिद्वार में प्रतिसार निरीक्षक के पद पर स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी। श्री प्रवीण आलोक पिछले 03 वर्ष 09 महीनों से जनपद चमोली में यातायात निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और इस दौरान उन्होंने अपनी सराहनीय सेवाओं से सभी को प्रभावित किया।
विदाई समारोह में चमोली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री प्रवीण आलोक के कार्यकाल की प्रशंसा की। सभी ने एकमत से स्वीकार किया कि श्री आलोक ने अपने कार्यकाल के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। चाहे चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का प्रबंधन हो,विधानसभा सत्रों में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना हो,चुनावों के दौरान सुचारू परिवहन व्यवस्था बनाए रखना हो,या फिर वीवीआईपी ड्यूटीज का निर्वहन हो, हर मोर्चे पर श्री आलोक ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
इसके अतिरिक्त यातायात निरीक्षक ने नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी सराहनीय प्रयास किए। उनके द्वारा समय-समय पर चलाए गए जागरूकता अभियानों से आम जनता में यातायात नियमों के प्रति समझ बढ़ी और सड़क सुरक्षा में सुधार हुआ।
विदाई समारोह में श्री प्रवीण आलोक ने अपने चमोली कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने चमोली पुलिस के सहयोग और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया। चमोली पुलिस के अधिकारियों ने श्री आलोक को उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे हरिद्वार में भी अपनी कार्य कुशलता से सबको प्रभावित करेंगे।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत,यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल,यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना और पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री प्रवीण आलोक के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
यह विदाई समारोह चमोली पुलिस के लिए एक भावुक क्षण था,क्योंकि उन्होंने एक कर्तव्यनिष्ठ और कुशल अधिकारी को विदा किया। श्री प्रवीण आलोक की सेवाएं चमोली पुलिस हमेशा याद रखेगी।