चमोली.  राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 09 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह के रूप में उत्तराखंड समेत जनपद चमोली में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सभागार मे बैठक आहूत की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य स्थापना सप्ताह के अवसर पर सभी विभाग अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं।सीडीओ ने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों में कार्यों की लंबित कार्य है, उन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य स्थापना दिवस तक किसी भी विभाग में कोई पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं, जिससे युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जा सके।

error: Content is protected !!