हरिद्वार। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई परीक्षा- 2021 का नया नोटिफिकेशन जारी करने के विरोध में अभ्यर्थी उतर आए हैं। सोमवार को जेई परीक्षा से जुड़े सैकड़ों अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंचे और उन्होंने जेई परीक्षा के नए नोटिफिकेशन का विरोध किया। साथ ही जेई परीक्षा -2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए और नए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं कराने की मांग की। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग सचिव को ज्ञापन सौंपा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एसआईटी की जांच और अभ्यर्थियों के अनुचित संसाधनों से परीक्षा देने की पुष्टि पर 10 मार्च को जेई की जारी करने का भी निर्णय लिया था।

आपको बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस निर्णय के विरोध में जेई परीक्षा- 2021 से जुड़े सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार को आयोग के बाहर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जेई परीक्षा- 2021 के नए नोटिफिकेशन का विरोध करते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन आयोग के सचिव को सौंपा। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत से वार्ता करते हुए जेई परीक्षा- 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए और परीक्षा में शामिल होने वाले नए अभ्यर्थियों के लिए अलग- अलग परीक्षाएं कराने की मांग की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जेई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसके साथ ही आयोग मांगों को आयोग के उच्चाधिकारियों के सामने ने जेई भर्ती की परीक्षा के लिए नया नोटिफिकेशन रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *