गोपेश्वर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र गोपेश्वर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
ब्रह्माकुमार मेहरचंद भाई एवं बीके नीलम के नेतृत्व में ब्राह्मकुमारी केंद्र की मजबूत स्तम्भ प्रकाशमणि दादी की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में कई सेवार्थियों ने रक्तदान कर मानवसेवा का संकल्प दोहराया।
रक्तदान करने वाले 17 रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान करना सर्वोच्च स्तर की मानवीय सेवा है। ब्रह्माकुमारी केंद्र पूरी दुनिया में मानवता, अध्यात्मिकता एवं वैश्विक शांति के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालक बीके किरन ने कहा कि यह रक्तदान शिविर 22 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे विश्व में आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान सेवा के माध्यम से, ब्रह्माकुमारीज़ की सेवा पूरे विश्व में प्रत्यक्ष होगी।