बद्रीनाथ (चमोली)। अपर जिलाधिकारी चमोली ने किया पुलिस चौकी हनुमानचट्टी का निरीक्षण, विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी दे रहे जवानों का बढ़ाया हौंसला । अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश ने श्री बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण करने के लिए दौरा किया। इस दौरान, जब श्री बद्रीनाथ कपाट बंद हो गये, पुलिस चौकी हनुमानचट्टी से ही कार्य का संचालन किया जाता है । यह चौकी भारी बर्फ , बारिश और ठंडे मौसम में निरंतर सुरक्षा और सेवा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है।
अपर जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी हनुमानचट्टी पर रुककर चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी की भौतिक सुरक्षा, सुविधाएँ और कर्मचारियों की स्थिति को विस्तार से जाँचा। इसके अलावा, उन्होंने सर्दी के मौसम में ड्यूटी कर रहे पुलिस और होमगार्ड के जवानों का हाल-चाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया। अपर जिलाधिकारी ने जवानों की सेवा की सराहना की और उन्हें एक अतिरिक्त उत्साह दिया। उन्होंने कहा, “आप सब अपने कर्तव्य को निरंतर संपन्न कर रहे हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों का जीवन सुरक्षित रहता है। आपका यह कार्य लाखों लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, और हम सभी आपसे गर्वित हैं।”
पुलिस चौकी में जवानों ने अपर जिलाधिकारी की बातचीत का सादर स्वागत किया और उनसे अपनी चिंताओं और सुझावों को साझा किया। अपर जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि जवानों के महत्वपूर्ण सुझावों को यथार्थ में बदला जाएगा और उनके लिए उचित सुरक्षा और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।