चमोली (गोपेश्वर)। बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत प्रशासनिक ब्लॉक, कामर्स ब्लाॅक, मुख्य भवन एवं बी.एड. ब्लाॅक में सफाई का कार्यक्रम चलाया, जिसमें परिसर को प्लास्टिक मुक्त तथा नालीयों की साफ-सफाई की गई तत्पश्चात पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक क्योंकि स्वच्छता से व्यक्ति का तन-मन प्रफुल्लित रहता है, जिससे हमारे जीवन का उत्कर्ष होता है। इस अवसर पर डाॅ. अखिलेश कुकरेती, डाॅ. विधि ध्यानी, डाॅ. ममता असवाल, डाॅ. कुलदीप नेगी, डाॅ. चंद्रेश जोगेला, डाॅ. हिमांशु बहुगुणा, डाॅ. एसएल बटियाटा, डाॅ. अखिल चमोली, डाॅ. मनोज नौटियाल आदि उपस्थित रहे।