सेलाकुई/देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सगंध पौध केंद्र सेलाकुई में उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सैटेलाइट सेंटर भाऊवाला का लोकार्पण और सगंध पौध केंद्र सेलाकुई में एएमएस प्रयोगशाला का शिलान्यास किया।

सीएम धामी ने कहा कि इस नीति से प्रदेश में 23 हजार हेक्टेयर भूमि सुगंधित खेती से महकेगी। साथ ही एक लाख से अधिक किसानों को इससे जोड़ा जाएगा। सीएम ने परसारी (चमोली), रैथल (उत्तरकाशी), भैसोड़ी (अल्मोड़ा), खतेड़ा (चंपावत) एवं विषाड (पिथौरागढ़) के सैटेलाइट सेंटरों का शिलान्यास किया।

 

इस दौरान सगंध पौध केंद्र व डाबर इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत विस्तार, अनुसंधान एवं विकास, मानव संसाधन विकास, मार्केटिंग आदि के क्षेत्र में कैप और डाबर के बीच सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार होगी।

कैप के संस्थापक वैज्ञानिकों एवं लेमनग्रास व तुलसी की खेती करने वाले किसानों को भी सीएम धामी ने सम्मानित किया। उन्होंने परफ्यूमरी प्रयोगशाला का भ्रमण किया। महक क्रांति नीति को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम ने कहा कि इसके तहत सात एरोमा वैलियों को विकसित करने की शुरुआत होगी। प्रथम चरण में पिथौरागढ़ में तिमूर वैली, चमोली एवं अल्मोड़ा में डैमस्क रोज वैली, ऊधमसिंह नगर में मिन्ट वैली, चम्पावत और नैनीताल में सिनेमन वैली तथा हरिद्वार और पौड़ी में लेमनग्रास एवं मिन्ट वैली विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा इस नीति के तहत पौधशाला विकास सहयोग, खेती के लिए अनुदान, प्रशिक्षण एवं क्षमताविकास, फसल बीमा और पैकेजिंग और ब्रांडिंग जैसी आवश्यकताओं की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!