गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ वंदना लोहनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करती है।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डीएस नेगी ने विस्तार से एनएसएस के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में स्वयंसेवियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से छात्र छात्रायें राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेमलता ने कहा कि राष्ट्रीय युवा योजना से जुड़कर छात्रों में समाज की समस्याओं को जाँचने, परखने एवं उसका समाधान निकालने का बोध विकसित होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ विधि ध्यानी ने किया।

 

error: Content is protected !!