हल्द्वानी। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं एच-3 एन-2 वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू हुई थी। बाद में जांच का दायरा बढ़ाया गया और स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच होने लगी । अगस्त 2021 से लैब में करीब 1700 से अधिक सँपल की जांच हुई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने बीती सात मार्च को दो मरीजों में इस वायरस के मिलने की पुष्टि की है। घबराने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें इंफ्लुएंजा वाले मरीज और चिकित्सकों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें। बीमारी के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड बनाने समेत निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

🔴 इन बातों का रखें ध्यान

वरिष्ठ टीबी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल कहते हैं कि इन दिनों लगातार बुखार, कफ, खांसी की शिकायत को लेकर रोगी पहुंच रहे हैं। मरीज को सही होने में काफी समय लग रहा है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

🔴ये सावधानी बरतें

हाथों की नियमित सफाई करते रहें

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से

बचें, मास्क लगाएं

पौष्टिक आहार लें, सामाजिक दूरी का पालन करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *