ज्योर्तिमठ (चमोली)। पहाड़ों के दूरस्थ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहां कोई मोबाइल नेटवर्क और टावर कार्य नहीं करता है वहां आज भारत संचार निगम की संचार सेवा भरोसे मंद साबित हो रही है,लेकिन सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के दूरस्थ गांव मोल्टा में BSNL संचार निगम द्वारा मोबाईल कनेक्टविटी सेवा नवम्बर माह के तीसरे सप्ताह में विधिवत शुरू कर दी गई है, लेकिन उद्घाटन के बाद से ग्रामीणों को अभी तक BSNL की मोबाईल संचार सेवा का लाभ मिला है और नहीं ये टावर काम कर रहा है, ग्रामीणों को BSNL सिम खरीदने पर एजेंट द्वारा BSNL ऐप पर कार्य होने के चलते सिम नहीं चलने की बात कही जा रही है और सबके मोबाइल फोन शो पीस बने हुए हैं, ग्रामीण इन दिनों इस BSNL टावर को देख कर कनेक्टिंग इंडिया के स्लोगन को याद कर मन की तसल्ली कर रहे थे,ग्राम प्रधान मोल्टा संगीता देवी ने बताया है कि आजादी के बाद अब जाकर मोल्टा छेत्र के ग्रामीणों को BSNL की संचार सेवा सुविधा का लाभ मिलने जा रहा था लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण ज्योर्तिमठ से लगातार भारत संचार सेवा BSNL का सिम खरीद तो रहे है लेकिन न तो सिम एक्टिव हो रहा और नहीं टावर से सिग्नल मिल रहा है, ये टावर महज शो पीस बन कर रह गया है, उन्होंने कहा की BSNL जैसी संचार सेवा कम्पनी पर भरोसा अब टूटने को है, लिहाजा समय रहते विभाग अपनी संचार सेवा ओर टावर का सिग्नल शुरू करे और जो तकनीकी समस्या आ रही है सिम ऐप को एक्टिवेट करने में उसे भी जल्द ठीक करे ताकि हमारे दुरुस्त इलाकों में BSNL की मोबाईल सेवा की घंटी लोगों के मोबाइल पर बजनी शुरू हो।
