रुद्रप्रयाग (शिवम फरस्वाण)। जनपद रुद्रप्रयाग केदारघाटी के गांधारी गांव के अमन बुटोला का आज हमारे संस्थान Combined PG Institute of Medical Sciences & Research देहरादून में बीएससी इन मेडिकल रेडियोलोजी BMRIT कोर्स में Super 300 Mission Education प्रवेश हुआ है।अमन की माता जी श्रीमती देवकी देवी आगनबाड़ी में कार्यरत है और परिवार में अमन , उनकी माता जी के अलावा एक बुजुर्ग दादी है। अमन के पिता जी की मृत्यु तब हुई जब अमन 3 महीने का ही था। अमन की 8वीं कक्षा ब्लूमिंग चिल्ड्रन अकादमी, चोपड़ा, हाईस्कूल, इंटर बेलनी रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर से पूरी की। मिशन एजुकेशन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करके अमन निश्चित रूप से अपनी माता जी और दादी का सहारा बनेंगे और भविष्य में अपने पैरों में खड़े होकर मिशन एजुकेशन का हिस्सा बनकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

error: Content is protected !!