गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर महाविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जायेंगे। इसके लिए कल 05 जून को अयोजित होगी कार्यशाला। गोपेश्वर महाविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जायेंगे। इसके लिए कल 05 जून को पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के बारहवीं उत्तीर्ण छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।समर्थ के नोडल अधिकारी सुमित सजवाण ने बताया कि इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य समर्थ पोर्टल द्वारा होने वाली प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रवेश नियमावली आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करना ।

error: Content is protected !!