हरिद्वार. 2 नवंबर को सुबह 6 बजे से हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित,प्रतिबंध रहेगा कार्यक्रम समाप्ति तक।
पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में आम वाहनों की एंट्री पर सख्त रोक, केवल अधिकृत वाहनों को मिलेगी अनुमति।
कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी और अधिकारियों के वाहन होंगे आचार्यकुलम में पार्क, जबकि आम जनता के लिए फ्लाईओवर के नीचे और फेज-1 में रहेगी पार्किंग व्यवस्था।
दिल्ली से आने वाले वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर–कनखल मार्ग से भेजा जाएगा हरिद्वार।
रुड़की से आने वाला ट्रैफिक पिरान कलियर–धनौरी होते हुए पहुंचेगा हरिद्वार, जबकि दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पतंजलि फ्लाईओवर की सर्विस लेन से गुजरेंगे।
वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर और सर्विस लेन पर हर प्रकार का आवागमन रहेगा पूरी तरह बंद, पुलिस तैनाती और बैरियर लगाए जाएंगे।
सल्फर मोड़, शांतरशाह, सप्तऋषि, चंडीचौक, गायत्रीलोक और गुरुकुल मार्गों पर भी लागू रहेंगे अस्थायी डायवर्जन पुलिस ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर न निकलें।
महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
