रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने मौसम विभाग द्वारा दिये गये अलर्ट के अनुरूप सभी प्रभारियों को पूर्ण सजग एवं सतर्क रहने हेतु जारी किये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में निरन्तर हो रही भारी बारिश एवं प्रचलित मानसून सीजन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों, थाना व चौकी प्रभारियों, पुलिस लाइन व अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैंः-
● सभी थाना/चौकी प्रभारियों को भारी बारिश के दृष्टिगत हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं।
● उपलब्ध पुलिस बल, संसाधन, आपदा उपकरणों व वाहनों को तैयारी की दशा में रखने के निर्देश दिये गये हैं।
● किसी भी प्रकार की घटना की सूचना का त्वरित ढंग से आदान प्रदान किये जाने हेतु मोबाइल फोन के साथ-साथ वायरलेस सेट का उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
● केदारनाथ यात्रा मार्ग सहित आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत भूस्खलन व आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
● लगातार हो रही बारिश के चलते पी0ए0 सिस्टम एवं वाहनों के माध्यम से निरन्तर अनाउंसमेंट किये जाने तथा नदी नालों की तरफ न जाने व जो जहां पर है, वहीं सुरक्षित ठिकानों पर रहने की निरन्तर अपील प्रसारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
● जलभराव की स्थिति व नदी का जल स्तर बढ़ने की दशा में नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित ठिकानों पर जाने हेतु लाउडहेलर, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
● जनपद से होकर गुजरने वाले, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्गों के बन्द होने की दशा में उन्हें सुचारु करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से निरन्तर समन्वय स्थापित रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
● किसी भी प्रकार की आपात स्थिति हेतु त्वरित रिस्पांस किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *