देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पावर (यूपीसीएल) ने बिजली की आपूर्ति को अधिक स्मार्ट और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्मार्ट मीटर की मदद से उपभोक्ताओं को अब यह जानने में सुविधा होगी कि उन्होंने कितनी बिजली का उपयोग किया है और उनके बिजली बिल की स्थिति क्या है. यह पूरी प्रक्रिया उपभोक्ताओं के लिए न केवल पारदर्शी होगी बल्कि उन्हें समय-समय पर जानकारी प्राप्त करने में भी आसानी होगी।वहीं प्रदेश में स्मार्ट लिमिटेड लगाए जाने को लेकर अब उत्तराखंड में सियासत का दौर भी शुरू हो गया है कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है ऐसे में प्रदेश सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर जनता और प्रदेश के किसानों को ठगने का काम कर रही है वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक विनोद चमोली का कहना है कि कांग्रेस को चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने की वजह से स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रही है उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिजली चोरी और भ्रष्टाचार का ठेका लिया है इसलिए कांग्रेस के लोगों को प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने से परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *